युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने नोएडा सेक्टर 58 मे गरीब व मजदूर लगभग 300 लोगो कोदाल चावल का भोजन कराया

आज दिनांक 30 मार्च को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने नोएडा  सेक्टर 58 मे गरीब व मजदूर लगभग 300 लोगो दाल चावल का भोजन कराया" alt="" aria-hidden="true" />
जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने बताया कि कोरोना महामारी से हुए लॉक डाउन की वजह से हज़ारों लोग मुसीबत मे फसे हुए है ।मजदूरी करके रोज अपना पेट भरने वाले आज भूखे मर रहे है ।हम युवा कांग्रेस के लोग अपनी नेता प्रियंका गांधी जी के निर्देश पे ये कोशिश मैं है कि किसी भी व्यक्ति को खाने की कमी न हो और कोई भी भूखा न सोए।इस कड़ी मे आज लोगो को दाल चावल वितरित किया गया और ये कोशिश रहेगी कि जब तक हालात सही नही होते हम लोग इसी तरह मदत करते रहे ।इस मे मुख्य रूप से लाला नागर ,अरुण नागर ,सूरज धामा ,बेगराज धामा ,सूंदर आदि का योगदान रहा ।



Popular posts
जमाखोरी एवं ओवर रेटिंग करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट की गई तर्ज, 25000 का लगाया गया जुर्माना
जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद की सभी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से राशन कराया जा रहा है वितरण
कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर डीएम सुहास एल.वाई. ने इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में की प्रेस वार्ता
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेबिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेपार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर लगातार 6 वे दिन जरूरत मंद 250 लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया।