कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर डीएम सुहास एल.वाई. ने इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में की प्रेस वार्ता

कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर डीएम सुहास एल.वाई. ने इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में की प्रेस वार्ता  प्रेस वार्ता के मुख्य अंश जाने, देखें वीडियो  डीएम ने कहा जनपद में कोरोना वायरस से वर्तमान तक 48 व्यक्ति हुए संक्रमित 6 का हुआ इलाज पूर्ण, जिन्हें किया गया डिस्चार्ज कोविड-19 वैश्विक महामारी की इस लड़ाई को सभी को मिलकर लड़ना होगा  समाज को इसके संक्रामक से बचाने के लिए लॉक डाउन के नियमों का सभी नागरिकों को दृढ़ता से पालन करना चाहिए, मीडिया इसमें करें सहयोग  सरकार की योजना के अंतर्गत 11853 रजिस्टर्ड लेबर को ₹1000 की आर्थिक सहायता उनके खाते में भेजी गई, इसी प्रकार प्राधिकरण से बाहर के नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में 1750 श्रमिकों को तथा 1076 मानरेगा के मजदूरों को आर्थिक सहायता कराई गई उपलब्ध कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की संपूर्ण तैयारी सभी आवश्यक सामग्री है उपलब्ध। प्रेस वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए पी चतुर्वेदी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील दौहरे रहे उपस्थित। 



Popular posts
जमाखोरी एवं ओवर रेटिंग करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट की गई तर्ज, 25000 का लगाया गया जुर्माना
जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद की सभी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से राशन कराया जा रहा है वितरण
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेबिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेपार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर लगातार 6 वे दिन जरूरत मंद 250 लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया।