अत्याधुनिक एकीकृत कंट्रोल रूम का संचालन शुरू

कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस का जन सामान्य के लिए संयुक्त रूप से बड़ा प्रयास  अत्याधुनिक एकीकृत कंट्रोल रूम का संचालन शुरू, जनपद के नागरिक  उठाएं लाभ।  आधुनिक  एकीकृत  कंट्रोल रूम का नंबर  1800 419  2211पर कोविड-19 महामारी के संबंध में जन सामान्य जानकारी कर सकते हैं प्राप्त   कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर के निवासियों के लिए एक अत्याधुनिक एकीकृत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम में कई कॉल एक साथ की जा सकती हैं, जिसको कॉल सेंटर एवं सरकारी अधिकारियों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। संबंधित कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1800 419 22 11 है। जिलाधिकारी  ने  जानकारी देते हुए  अवगत कराया है कि यह कंट्रोल रूम " आल इन वन" मॉडल पर आधारित है, जिसके माध्यम से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नोएडा अथॉरिटी ,ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा कोविड 19 एवं उससे जुड़ी हुई अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। यह कंट्रोल रूम जिला प्रशासन, पुलिस विभाग ,नोएडा अथॉरिटी एवं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के संयुक्त प्रयास से स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के संबंध में समस्त प्रकार की समस्याओं के बारे में आधुनिक कंट्रोल रूम पर फोन करते हुए निरंतर रूप से लाभ उठाया जा सकता है। 


Popular posts
जमाखोरी एवं ओवर रेटिंग करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट की गई तर्ज, 25000 का लगाया गया जुर्माना
जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद की सभी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से राशन कराया जा रहा है वितरण
कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर डीएम सुहास एल.वाई. ने इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में की प्रेस वार्ता
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेबिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेपार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर लगातार 6 वे दिन जरूरत मंद 250 लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया।